यूथ इंटक सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी तबरेज खान के प्रयास से कांकेर शहर निवासी की बालिका को श्रम विभाग की योजना नोनी सशक्तिकरण योजना का लाभ दिलवाया गया- AYAN
बीते कुछ दिनों से कांकेर जिला यूथ इंटक की टीम द्वारा एक छोटे से प्रयास से लोगों के बीच जाकर जनहितकारी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी की श्रम विभाग की योजना का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी तबरेज खान के नेतृत्व में चलाया जा रहे हैं लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है बीते कुछ समय में चुनाव आने वाला है इस चीज को ध्यान में रखते हुए तबरेज खान जमीनी स्तर पर समर्थ और असमर्थ दोनों ही वर्गों से चर्चा कर रहे हैं और उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं और हर संभव उनकी समस्याओं को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है .
श्रम विभाग की योजनाओं में से एक नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना लोगों में बहुत ही लोकप्रिय बनते जा रहे है इससे चीज का फायदा शहर निवासी हुस्ना बेगम की बच्ची को मिला है जिसमें उसको ₹20000 की राशि उसके बैंक खाते में आने वाली है जिसे वह शिक्षा पर लगाएंगे जब इस बात का पता उस बच्ची को पता चला इस योजना का लाभ उन्हें मिलने वाला है और उन्हें यह राशि प्रदान होने वाली है तो वह हर्ष के साथ माननीय भूपेश बघेल जी का धन्यवाद दिया हमारा ये प्रयास है की हम सभी वर्गो को न सिर्फ श्रम विभाग की योजना का लाभ दिए बल्कि और भी जो विभिन्न विभाग हैं और उनके अंतर्गत आने वाली जनहितकारी योजनाएं माननीय श्री भूपेश बघेल जी की हम वह सभी को दिलाएं .