खनिज का अवैध परिवहन करते 7 वाहन जब्त
जगदलपुर। जिला खनिज जांच दल ने गौण खनिज का अवैध परिवहन करते 7 वाहनों को जब्त किया है। कलेक्टर के निर्देश पर जिला खनिज जांच दल द्वारा 7 और 8 मार्च को जिले के बस्तर, भानपुरी, जगदलपुर, परपा एवं दरभा क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया। प्रभारी खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गौण खनिज रेत के लिए 1 वाहन, चूना पत्थर के लिए 5 वाहन और मिट्टी ईंट के वाहन पर अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर परिवहनकर्ताओं के विरुद्ध खनिज का अवैध परिवहन प्रकरण दर्ज किया गया है।
जिसमें हाईवा क्रमांक सीजी 27 एल 4003, हाईवा क्रमांक सीजी 27 ए 6108, टिप्पर क्रमांक सीजी 17 एच 2928, हाईवा क्रमांक सीजी 26 ई 5381, हाईवा न्यू सोल्ड, टिप्पर क्रमांक सीजी 17 केआर 6190, ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 17 जी 4188 को जब्त करने की कार्यवाही की गई