अंतर्दलीय नाट्य स्पर्धा का समापन, खैरागढ़ ट्रॉफी पर बिक्रम दल का कब्जा

राजकुमार कॉलेज रायपुर . विगत दो दिनों से आयोजित अंतर्दलीय नाट्य स्पर्धा का आज समापन हुआ | बिक्रमदल ने सर्वाधिक अंक अर्जित कर खैरागढ़ के मेजर राजा बहादुर बिरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा प्रदत्त खैरागढ़ ट्रॉफी पर कब्जा किया | प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर विद्यार्थियों द्वारा चार दलों, क्रमशः, आर्य, बिक्रम, राजपूत और राणा के विद्यार्थियों द्वारा अंग्रेजी के चार नाटकों का मंचन किया गया | दूसरे दिन हिंदी के सुप्रसिद्ध कथाकार ‘सुदर्शन’ की कृतियों पर आधारित चार हिंदी नाटकों की प्रस्तुति हुई | ज्ञात हो कि यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित कराई जाती है जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी अभिनय कला दिखाने का सुअवसर प्राप्त होता है |

प्रथम दिवस पर अंग्रेज़ी के चार नाटकों द ट्वेलव प्रिंसेस सीक्रेट क्वेस्ट, हाउ मच लैंड डज़ अ मैन नीड, पिगमलिअन और द कैंटरविल्ले घोस्ट का मंचन हुआ | द्वितीय दिवस पर नाटक छाया, संन्यासी, मातृस्नेह व माया नाटकों का मंचन हुआ | प्रथम दिवस के निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ. चितरंजन कर, डॉ. बसुमती नाडिग और डॉ. दीपाली चौधरी थे तथा द्वितीय दिवस के निर्णायक मंडल के सदस्य श्री अनिल श्रीराम कालेले, श्री वाहिद शरीफ़ और डॉ. अनुराधा दुबे थे | प्रतियोगिता के समापन पर प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थी कलाकारों, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं इस कार्यक्रम से प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से जुड़े सभी लोगों के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि अभिनय कला के विकास के लिए ऐसे आयोजन में विद्यार्थी बढ़-चढ़कर भाग लें और अपनी प्रतिभा निखारने के लिए हमेशा तत्पर रहें |
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-
अंग्रेजी नाटक वर्ग- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता– आर्यांश जीविएश टेकाम (राजपूत दल), सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- अनन्या सिन्हा (आर्यदल), सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता- अक्षत वर्मा (आर्यदल), सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री- रशनीत कौर अरोरा (राणादल), सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार- मानवेंद्र चंद्र देब (राजपूत दल).
हिंदी नाटक वर्ग- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता– सूरज रात्रे (बिक्रम दल), सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री-तनीषा अंबानी (आर्यदल), सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता- करण सिंह बघेल (बिक्रम दल), सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री- साक्षी सिरमौर (बिक्रम दल), सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार-जस ठक्कर (राणा दल).
अंकों के आधार पर दलों की क्रमवार स्थिति इस प्रकार रही-
प्रथम स्थान-बिक्रम दल, द्वितीय स्थान- आर्यदल , तृतीय स्थान- राजपूत दल, चतुर्थ स्थान- राणा दल
Shivendra Nath Shah Deo, Vice Principal, Rajkumar College, Raipur.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button