सरकारी कसावट लाने मंत्रियों संग दो दिवसीय चिंतन करेंगे:मुख्यमंत्री शिवराज
भोपाल /भाजपा चंद सीटों से सत्ता से दूर रह जाने वाली इस बार बेहद चौकन्नी महा मैराथन बैठक में आए सुझावों के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मंत्रियों के साथ 2 दिन चिंतन शिविर का आयोजन करने जा रहे हैं 4 और 5 नवंबर को होने वाले इस चिंतन शिविर के लिए सभी मंत्रियों को 2 दिन सुरक्षित रखने कहा गया है राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल राठौर की अगुवाई में शिवराज चौहान समेत प्रदेश से जुड़े केंद्रीय संगठन के आला नेताओं की मौजूदगी रहेगी।
हर मंत्रियों को बताने होंगे अपने विभागों के 10 प्रमुख काम जनता से जुड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन उनके विभाग में किस तरह कैसे हो रहा है इस पर चर्चा होगी विभाग प्रमुख मुख्य सचिव समेत विभाग के अतिरिक्त प्रमुख सचिव मुख्य सचिव और विभाग वार अफसरों की रहेगी मौजूदगी प्रदेश के मुखिया इन अफसरों से भी विकास के कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा करेंगे केंद्र की योजनाओं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना,स्वच्छ भारत मिशन,पीएम स्वनिधि,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना के साथ प्रदेश की योजनाओं में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, मुख्यमंत्री कल्याण विवाह सहायता योजना,आयुष्मान भारत,निरामय मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना,आहार अनुदान योजना,मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना इन पर रहेगी विशेष नजर।