विदेश में पढ़ना चाहते हैं, तो यहां हैं स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी

देश से बैचलर्स करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए विदेशी डिग्री की चाहत रखने वाले छात्रों के लिए स्कॉलरशिप के कई मौके मौजूद हैं।विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कुछ प्रमुख स्कॉलरशिप ना सिर्फ छात्रों की पढ़ाई का खर्च वहन करती हैं, बल्कि वहां उनके रहने और खाने-पीने पर होने वाले खर्च के लिए भी वित्तीय सहायता देती हैं। भारत में सरकार और निजी संस्थानों, दोनों के द्वारा होनहार छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाती हैं।

फुलब्राइट नेहरू मास्टर्स फेलोशिप अमेरिका जाकर आर्ट्स, कल्चर, इकोनॉमिक्स, मैनेजमेंट और एनवायरन्मेंटल साइंस, लीगल स्टडीज, जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में एम.ए. की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसके लिए छात्र को कम से कम 55 फीसदी अंकों से बैचलर्स उतीर्ण होना भी जरूरी है। देखें www.usief.org.in

नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट द्वारा अनुसूचित जातियों और समाज के पिछड़े वर्गों के होनहार युवाओं को विदेश में परास्नातक एवं उसके आगे की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। जिसके लिए पात्र की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा परीक्षा में कम से कम 60 फीसदी अंक आने चाहिए। सालाना आय आठ लाख से कम हो। इस छात्रवृत्ति में तीस प्रतिशत सीट लड़कियों के लिए आरक्षित हैं। देखें https//nosmsje.gov.in

लेडी मेहरबाई डी टाटा एजुकेशन स्कॉलरशिप यूएस, यूरोप और यूके जाकर सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी और लॉ की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों को इंटरव्यू पास करने के बाद यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। लड़कियों को वरीयता दी जाती है। https//www.tatatrusts.org जाएं और फिर अवर वर्क/इंडिविजुअल ग्रांट प्रोग्राम/एजुकेशन ग्रांट देखें।

अगाथा हैरीसन मेमोरियल फेलोशिप मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस में उच्च शिक्षा के इच्छुक छात्रों को यह स्कॉलरशिप दी जाती है। पीएचडी के लिए दी जाने वाली इस स्कॉलरशिप के लिए आयु सीमा 35-40 वर्ष तक है। आवेदक विवाहित है तो उसके साथी का भत्ता भी दिया जाता है। देखे https// www.education.gov.in

सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी में सिल्क-रोड स्कॉलरशिप प्रोग्राम दक्षिण कोरिया स्थित सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी में मानविकी और सामाजिक विज्ञान कार्यक्रमों की उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए भारतीय छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। देखें https//international.cpu.edu.cn पर स्कॉलरशिप सेक्शन में देखें।

(कैरियर काउंसलर गौरव त्यागी से बातचीत पर आधारित। )

स्वाति गौड़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button