स्कूली छात्र गिरफ्तार, इंटरनेट में अश्लील वीडियो अपलोड करने का मामला
बिलासपुर। कोनी पुलिस ने इंटरनेट में बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले 11वीं कक्षा के छात्र को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से मोबाइल जब्त किया गया है। आरोपित के खिलाफ आइटी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश्ा किया गया है। कोनी थाना प्रभारी सुनील तिर्की ने बताया कि अपराध अनुसंधान रिकार्ड ब्यूरो, दिल्ली की ओर से एसपी कार्यालय को मामले की जानकारी मिली थी।
इसमें बताया गया कि कोनी क्षेत्र से बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो इंटरनेट पर अपलोड किया गया है। एसपी कार्यालय से यह जानकारी कोनी थाने में भेज दी गई। इस पर जुर्म दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही थी। साइबर सेल की जांच में पता चला कि छोटी कोनी में रहने वाले सोमेंद्र बंजारे(18) ने अपने मोबाइल से वीडियो अपलोड किया था।
आरोपित 11वीं कक्षा का छात्र है। पुलिस ने उसके ठिकाने पर घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में पहले वह पुलिस को गुमराह कर रहा था। बाद में उसने अपना जुर्म कबूल लिया। आरोपित के कब्जे से मोबाइल जब्त कर न्यायालय में पेश किया गया है