नर्सिंग स्टाफ को कुत्ते ने काटा, मार्निंग वाक पर निकलीं थी युवती
बिलासपुर। सरकंडा के आकाश नगर में नर्सिंग स्टाफ को पालतू कुत्ते ने काट लिया। आहत ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है। पुलिस ने कुत्ते की मालकिन के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। सरकंडा के पटवारी प्रशिक्षण केंद्र के पास रहने वाली वंदना घोष सिम्स में नर्सिंग स्टाफ हैं।
उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाली आरती सिंह ने अपने घर में तीन कुत्ते पाल रखे हैं। आरती सिंह अपने कुत्तों को खुला छोड़ देती है। कुत्ते रास्ते में आने-जाने वालों को काटने के लिए दौड़ाते हैं। सोमवार की सुबह नर्स मार्निंग वाक के लिए निकली थीं।
इसी दौरान आरती सिंह का कुत्ते ने नर्स के हाथ और पंजे को काट लिया। आहत ने उपचार के बाद इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है। पुलिस ने मालकिन के खिलाफ धारा 289 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है