परिवहन विभाग आयुक्त, छत्तीसगढ़ जनसंपर्क आयुक्त दीपांशु काबरा के घर पर ED का छापा, अन्य पर भी कार्रवाई
मध्य प्रदेश से सटे राज्य छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी ने छापेमार कार्रवाई की है। खबर है कि छत्तीसगढ़ जनसंपर्क आयुक्त दीपांशु काबरा के घर पर ED का छापा पड़ा है, ईडी की कई गाड़ियां उनके घर के बाहर तैनात है। बता दे कि काबरा सौम्या तिवारी के करीब है ।बताया जा रहा है कि ईडी की एक टीम ने जनसम्पर्क और परिवहन विभाग आयुक्त दीपांशु काबरा के भिलाई सेक्टर 9 एवं रायपुर निवास पर दबिश देने की जानकारी प्राप्त हुई है।
अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले में ईडी के अधिकारियों के द्वारा उद्योगपति योगेश सिंघल तथा जमीन कारोबारी आलोक रतेरिया के यहाँ भी छापे की खबर मिली है। बिलासपुर में भी ईडी के अधिकारियों के द्वारा दबिश की जानकारी मिली है जिसके नाम की पुष्टि के लिए फिलहाल प्रयास जारी है। वही ईडी ने छत्तीसगढ़ के बड़े उद्योग समूह के मालिक कमल सारडा, महासमुंद विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के ठिकानों पर छापा मारा। इनके अलावा भिलाई, बिलासपुर व रायगढ़ में भी छापे की खबर आ रही है।