खड़ी ट्रक से डीजल चोरी, जांच में जुटी पुलिस

बलौदाबाजार। किशोर बाजपेयी पिता उमाशंकर बाजपेई वार्ड क्रमांक 6 पस्ट ऑफिस के पीछे निवासी बलौदाबाजार थाना में दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि वह गृह निर्माण के दौरान संदूक में रखें 2 लाख सोने के समान अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया, वहीं लक्ष्मी नारायण पिता किसान बघेल निवासी ग्राम पनगांव थाना बलौदा बाजार में दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि वह ट्रक क्रमांक सी जी 22 4331 का चालक है, 28 फरवरी को प्रार्थी ने वाहन को खोरसी नाला डम्प के सामने पनगांव में खड़ी कर सो गया था वह करीब 4 बजे वाहन को स्टार्ट करने के दौरान उसकी डीजल टंकी खुली हुई पाई जिसमें से 316 लीटर डीजल कीमत 29356 अज्ञात चोर ने पार कर लिया शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में भादवि की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है।

पावर ग्रिड रिपिटर स्टेशन के जनरेटर के पार्ट्स की चोरी थाना पलारी अंतर्गत ग्राम रसौटा में स्थित पावर ग्रिड रिपीटर स्टेशन में रखे जनरेटर के पार्ट्स को अज्ञात चोर द्वारा पार करने की शिकायत प्रार्थी व स्टेशन के टेक्नीशियन छन्नू प्रसाद वर्मा ही 40 वर्ष ने दर्ज कराई है प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी 28 फरवरी की शाम ड्यूटी कर अपने घर चला गया था इस दौरान वहां पुराना जनरेटर 10 केवीए का पार्ट्स रखा हुआ था 2 मार्च की सुबह जब हुआ ड्यूटी पर पहुंचा तो देखा कि जनरेटर के पार्ट्स साइलेंसर कूलिंग फैन रेडिएटर वाटर बॉडी टेफेड कवर आईल डीजल फिल्टर बैटरी स्टैंड सेल्फ आदि कीमत करीब 20000 को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए शिकायत पर भादवि की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

अज्ञात चोर ने दोपहिया किया पार थाना सिमगा अंतर्गत अज्ञात चोर द्वारा प्लंबर की मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 के 2310 एचएफ डीलक्स को उस दौरान पार्क कर लिया गया जब 1 मार्च को प्रार्थी बसंत कुमार रजक 26 वर्ष अपने ग्राम कुकराचुनदा से हथबंद आया हुआ था वह रेलवे क्वार्टर कॉलोनी में राजकुमार कुमार रजक के घर के सामने मोटरसाइकिल को रखकर ट्रेन से रायपुर गया हां रात 8.30 बजे हथबंद वापस लौटने पर मोटरसाइकिल गायब मिली इसकी शिकायत पर भादवि की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button