जंगली सुअर को मारने बिछाए करंट की चपेट में आकर पूंजीपथरा रायगढ़ के तीन ग्रामीणों की मौत
रायगढ़। जंगली सुअर का शिकार करने बिछाए गए करंट की चपेट में आकर तीन ग्रामीणों की मौत हो गई। हादसे में एक कोटरी की भी जान गई है। सूचना पर स्थानीय पुलिस और वनविभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर विधिवत कार्रवाई शुरू कर दी है। तीनों ग्रामीणों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है वहीं वनविभाग की टीम ने मृत कोटरी के शव का पोस्टमार्टर कराकर नियमानुसा अंतिम संस्कार करा दिया है।
मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। बताया गया कि बीरबल धनवार निवासी पूंजीपथरा, अनिल कुजूर निवासी लैलूंगा सोनाजोरी और बोधन तिर्की निवासी बैगाबहार कोतबा पूंजीपथरा के आसपास की संयंत्रों में रोजी—मजदूरी करते थे। बुधवार की देर शाम को तीनों ने जंगली सुअर और कोटरी के शिकार की योजना बनाई। इसके बाद जीआई तार और बांस की डंगनी लेकर पूंजीपथरा और तराईमाल के बीच जंगल में पहुंचे। यहां जीआई तार के एक सिरे को पास से गुजर रही 11000 केवी करंट से जोड़ दिया और दूसरे सिरे को आसपास फैला दिया। इसके कुछ देर बाद ही ग्रामीणों के बिछाए करंट की चपेट में एक कोटरी आ गई।
आशंका है कि करंट की चपेट में आए कोटरी को निकालने के दौरान ही तीनों ग्रामीण भी करंट की चपेट में आ गए होंगे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गुरुवार की सुबह जंगल पहुुंचे ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई और पूंजीपथरा पुलिस के साथ वनविभाग के अधिकारी को दी। इस पर पुलिस और वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और विभागीय कार्रवाई शुरू की। तीनों ग्रामीणों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया है। वहीं वन अमले ने मृत कोटरी के शव का पोस्टमार्टम कर नियमानुसार अंतिम संस्कार करा दिया है। पुलिस पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की बात कह रही है।