चौरसिया महासभा का आयोजन 26 मार्च को
रायपुर. अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा दिल्ली राष्ट्रीय स्तर पर पंजीकृत संस्था है जो कि समूचे भारत वर्ष में फैले हुए चौरसिया बंधुओं को एक छत को नीचे लाने हेतु पिछले लगभग 40 वर्षो से प्रयासरत हैं। आमतौर पर पान की खेती और पान का व्यवसाय करने वाले ही इस समाज के लोग हैं। संस्था के संविधान के अनुसार प्रत्येक तीन वर्ष में नया चुनाव होता है। अभी तक संविधान के अनुसार मात्र राष्ट्रीय अध्यक्ष का ही चुनाव होता है। और उन्हें अधिकृत किया जाता है। कि वे अपनी टीम का चयन या मनोनयन स्वयं करें। प्रत्येक तीन वर्ष में देश के अलग-अलग प्रदेशों में राष्ट्रीय महासभा होता है।
हर्ष का विषय है कि इस बार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को इस महासभा के आयोजन का सुअवसर दिया गया है , 25 और 26 मार्च निरंजन धर्मशाला व्ही. आई.पी. रोड़ में इसका आयोजन हो रहा है। राष्ट्रीय चुनाव हेतु आम सभा का आयोजन तो 26 मार्च को सुबह 9.00 बजे से है। मगर देश भर से लोग 25 तारीख से ही आ जाएँगे। 25 तारीख को संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। 26 मार्च को चुनाव के बाद पुलिस बैंड का आनंद भी लोग ले सकेंगे। चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा पत्रकार वार्ता में उक्त जानकारी दी गई।