रेल्वे स्टेशन में नि:शुल्क शीतल जल सेवा का शुभारंभ
रायपुर। शहर की भीषण गर्मी को देखते हुए विश्ववंदनीय संत आशारामजी बापू की पावन प्रेरणा से राहगीरों व पथिकों को सुकुन के कुछ क्षण देने के लिए तत्पर साधक परिवार के द्वारा विगत 13 वर्षों की भांति इस वर्ष भी रायपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर नि:शुल्क शीतल जल सेवा प्रारंभ की जाएगी। इसी कड़ी में प्रथम शीतल जल सेवा का शुभारंभ रेल्वे स्टेशन सर्व धर्म हनुमान मंदिर के सामने शाम 5 बजे किया गया ।
इसके बाद विधानसभा ओवरब्रिज के पास, वीआईपी चौक एवं फुंडहर में शीतल सेवा केन्द्र (प्याऊ घर) खोल जाएंगे । सर्वप्रथम प्रार्थना, गुरुवंदना व आरती के पश्चात् हल्वा का प्रसाद वितरण करके शीतल जल सेवा का शुभारंभ किया गया । इस आयोजन में सरोरा के पूर्व पार्षद लेखराम साहू, माहेश्वरी समाज के राजकुमार राठी साधक परिवार के यशवंत वर्मा, सीताराम सोनी, हरेश गोविंदानी, महेश बृजवानी, पवन प्रेमचंदानी, गोपाल तेजवानी, शोभराज नागवानी, नवीन इसरानी, पवन सचदेव, चंद्रभान चंदवानी, तुलसी लखवानी एवं बड़ी संख्या में साधिका बहनें तथा बाल संस्कार केन्द्र के बच्चे उपस्थित थे।