सोच समझकर लेना पुराना iPhone, बैटरी बदलवाने की नई कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली. पुराने ऐप्पल यूज कर रहे हैं, तो आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। कंपनी ने पुराने ऐप्पल आईफोन का बैटरी रिप्सेलमेंट कॉस्ट बढ़ा दिया है। दरअसल, ऐप्पल ने 1 मार्च से प्रभावी iPhone 13 या पुराने मॉडल के लिए बैटरी बदलने की लागत $20 (लगभग 1,650 रुपये) बढ़ा दी है। इसका मतलब है कि iPhone 13, iPhone 12, iPhone 11 और iPhone X लाइनअप में सभी फोन के लिए बैटरी बदलने की लागत अब $89 (लगभग 7,300 रुपये) तक आएगी। पहले इसकी कीमत 69 डॉलर (करीब 5,700 रुपये) थी। हालांकि, AppleCare+ सब्सक्राइबर अपने iPhone बैटरी को बिना किसी अतिरिक्त लागत के बदल सकते हैं अगर बैटरी अपनी ओरिजनल कैपेसिटी का 80 प्रतिशत से कम रखती है। ऐप्पल ने इस साल की शुरुआत में बैटरी बदलने की लागत में वृद्धि की घोषणा की थी और अब मूल्य वृद्धि लागू हो गई है।

इतना महंगा पड़ेगा बैटरी बदलवाना
ऐप्पल के सपोर्ट पेज के अनुसार, आईफोन 13, आईफोन 12, आईफोन 11 और आईफोन X लाइनअप में सभी आउट-ऑफ-वारंटी आईफोन मॉडल के लिए बैटरी बदलने के लिए यूजर्स को $89 (लगभग 7,300 रुपये) का भुगतान करना होगा। कंपनी पहले इन हैंडसेट की बैटरी बदलने के लिए 69 डॉलर (करीब 5,700 रुपये) चार्ज करती थी। इसी तरह, आईफोन एसई, आईफोन 8 और अन्य पुराने आईफोन लाइनअप में आईफोन मॉडल के लिए बैटरी बदलने की लागत अब $49 (लगभग 4,000 रुपये) से बढ़कर $69  (करीब 5,700 रुपये) हो गई है।

ऐप्पल 2012 के आईफोन 5 तक बैटरी रिप्लेसमेंट का सपोर्ट करता है। विशेष रूप से, लेटेस्ट आईफोन लाइनअप, आईफोन 14 पर बैटरी रिप्लेसमेंट की कीमत $99 (लगभग 8,000 रुपये) है।

हालांकि, आईफोन यूजर अपनी बैटरी मुफ्त में बदलवा सकते हैं यदि वे AppleCare+ प्लान पर हैं। कंपनी का कहना है कि अगर बैटरी अपनी ओरिजनल कैपेसिटी के 80 प्रतिशत से कम रखती है, तो AppleCare+ मेंबर अपने आईफोन की बैटरी मुफ्त में बदलवा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button