धर्म नगरी राजिम में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ठेठवार यादव समाज प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ द्वारा भण्डारा कार्यक्रम समन्न हुआ।

प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ यादव ठेठवार समाज महासभा छत्तीसगढ़ प्रांतीय मुख्यालय राजिम जिला गरियाबंद में महाशिवरात्रि पर्व पर महाभण्डारा का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ सहित मध्य प्रदेश से स्वजातीय जन उपस्थित रहे। ठेठवार धर्म शाला में सुबह राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का श्री गणेश हुआ । साधू-संतों का पुष्प वर्षा आरती कर स्वागत किया गया ।वही धर्म अनुरागी श्रद्धालूओं को महाप्रसादी वितरण किया गया।दोपहर भोजन पश्चात परिचय सम्मेलन व स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।प्रदेश महासचिव नरोत्तम यदु ने समस्त सम्माननीय वरिष्ठ जन पदाधिकारी गण युवा साथियों को मंचासन करा कर क्रमशःस्वागत कराया।प्रदेश अध्यक्ष परमानंद यादव ने स्वागत भाषण प्रतुत किये।अतिथियों ने क्रमश: अपना परिचय दिये।

परिचय मिलन पश्चात प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ यादव ठेठवार समाज महासभा छत्तीसगढ़ का सामाजिक कैलेण्डर2023 का विमोचन किया गया।यह सामाजिक कैलेण्डर सामाज मे भाई चारा समाज मे सक्रीयता गतिशीलता के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।यह कैलेण्डर विज्ञापन द्वारा प्राप्त दानराशि से बनवाया गया है।समस्त विज्ञापन दाताओं एवं इस कार्य पूर्ण करने सभी सहयोग सारथियों का ह्रदय आभार।अतिथियों ने उक्त कार्य के लिए प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के कार्यों के लिए प्रशंसा की । आभार प्रकट करते हुए नरोत्तम यदु ने सभी स्वजातीय जनो से कहा की भण्डारा कार्यक्रम विगत आठ वर्षो से युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में दानराशि के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। समस्त सम्माननीय पदाधिकारी गण मातृत्व शक्ति युवा साथी गण,स्वाजातीय जन जिनके प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग से विभिन्न रचनात्मक कार्य होते रहते हैं।आप सभी के सक्रियता से समाज शिखर की ओर अग्रसर हो रहा है। 26 फरवरी 2023 दिन रविवार को महासभा द्वारा आयोजित महाअधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर यादवीय गौरव मे सहभागी बने ।आपश्री का सादर आभार प्रकट करते हैं ।महाभण्डारा परिचय सम्मेलन कार्यक्रम में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री गुलेन्द्र यादव प्रदेश महासचिव दाऊराम यादव ,परमानंद यादव प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, नरोत्तम यदु प्रदेश महासचिव, पुष्कर यादव प्रदेश कोषाध्यक्ष,
डा रविनारायण यदु प्रदेश उपाध्यक्ष,विजय यदु प्रदेश उपाध्यक्ष,प्रदेश संगठनमंत्री बसंत यदु, प्रदेश सलाहकार जोहत राम यादव,उपकोषाध्यक्ष जितेश यादव, संयुक्त सचिव अभिषेक यादव,श्रीमती केवरा यदु पूर्व प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ
ठाकुर राम यदु संरक्षक,अशोक यादव प्रदेश कार्यालय सचिव,कोमल यदु पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, राजू यादव पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, टिकेश्वर यादव कोषाध्यक्ष बीजा गढ़ राज,शिवराम यादव प्रवक्ता,संजय यादव सचिव बीजा गढ़ राज ,हरिराम यादव दिनेश यादव,रामजीवन यदु,नतीश यदु सह सचिव रायपुर नगर ईकाई, बंशीलाल यादव कोषाध्यक्ष रायपुर राज ,श्रवण कुमार यादव राज्यपाल पुरस्कार से चयनित शिक्षक,लखेश्वर यादव ,गज्जू यादव,शभम यदु, ओंकार यदु,हरिश यादव अध्यक्ष रींवा राज, संतोष यदु अध्यक्ष रायपुर राज ,कृष्ण कुमार यादव सचिव सिरपुर राज, गजानंद यादव उपकोषाध्यक्ष महासभा ,हीरा राम यादव अध्यक्ष बेलर पार, सेवाराम यादव, संरक्षक जौंदा पार,रमेश यादव, उग्रसेन यादव जिलाध्यक्ष गरियाबंद, शोभाराम यादव कोषाध्यक्ष रायपुर राज
संतोष यदु अध्यक्ष रायपुर , विजय यदु अध्यक्ष चंपारण,मोहन यादव अध्यक्ष सिरपुर राज पार,लकेश यदु तेजराम यदु अध्यक्ष सिरपुर राज युवा प्रकोष्ठ,चंन्द्रशेखर यादव अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ छूरा ब्लाक सहित समाज के वरिष्ठ युवा गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button