शिवधाम में महाशिवरात्रि पर पूजन व रुद्राभिषेक 18 को
रायपुर. ग्राम तुलसी (पाटन) स्थित शिवधाम अघोरेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि 18 फरवरी को है। शिवधाम शोध एवं संस्थान रायपुर द्वारा निर्मित शिवधाम में प्राण प्रतिष्ठित विशाल शिव लिंग के भव्य दर्शन होते हैं। भव्य शिव मंदिर का परिसर काफी बड़ा है। यहां गुरूदेव अघोरेश्वर भगवान राम एवं माँ अघोरेश्वरी काली का अद्भुत मंदिर स्थापित है। गुरूदेव एवं माता रानी की जीवंत प्रतिमा मन को आस्था व श्रद्घा से ओतप्रोत कर देती है। 18 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से पूजन तथा रूद्राभिषेक का श्रीगणेश होगा। दोपहर ढाई बजे प्रसादी वितरण किया जाएगा। प्रहर पूजन एवं विशेष अभिषेक रात्रि प्रथम प्रहर 6 बजकर तीन मिनट से 9.10 बजे, रात्रि द्वितीय प्रहर 9.10 से 12.17 बजे, रात्रि तृतीय प्रहर (हवन) 12.17 से 3.24 बजे तक तथा रात्रि चतुर्थ प्रहर 3.24 से 6.32 बजे तक किया जाएगा। भक्तगणों से निवेदन किया गया है कि वे भारतीय परिधान में आएं। शिवधाम खारून नदी के तट पर रायपुरा, महादेवघाट, अमलेश्वर सांकरा, मोतीपुर, झीट, खुड़मुड़ी होते हुए पाटन रोड पर ग्राम तुलसी में स्थित है।