अब तक ₹950 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है फिल्म, वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर बनाएगी ये रिकॉर्ड
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में ₹1000 करोड़ का आंकड़ टच करने के करीब है। फिल्म सोमवार को 946 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और मंगलवार को माना जा रहा है कि फिल्म बड़ी आसानी से ₹950 करोड़ से ऊपर पहुंच जाएगी। कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी ₹500 करोड़ का आकंड़ा लगभग छू लिया है।
500 करोड़ के बेहद करीब है किंग खान की पठान
जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, नीतू कपूर और सलमान खान जैसे सितारों से सजी इस फिल्म की रिलीज से पहले खूब विवाद हुए थे लेकिन किंग खान के कमबैक ने साबित कर दिया कि शाहरुख खान का स्टारडम अभी खत्म नहीं हुआ है। भारतीय बॉक्स ऑफिस की बात करें तो सोमवार को फिल्म ने 4.6 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और इस तरह यह फिल्म ₹480 करोड़ का आंकड़ा छू चुकी है।
यूपी और दिल्ली में पठान ने बनाया नया रिकॉर्ड
रीजनल बॉक्स ऑफिस की बात करें तो उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों में ₹100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने वाली यह पहली फिल्म बन गई है। ‘पठान’ अब भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ₹500 का आंकड़ा पार करने के बेहद करीब है, और अगर यह ऐसा कर पाती है तो यह राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली – द कनक्लूजन’ का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब आ जाएगी।
हिस्टॉरिकल हिट रही थी प्रभास की बाहुबली 2
मालूम हो कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर Baahubali 2: The Conclusion ने उस वक्त 511 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। साल 2017 में रिलीज हुई यह फिल्म उस वक्त हिस्टॉरिकल मूवी थी और आज तक कोई फिल्म इसका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है। हालांकि पठान अभी तक दंगल और कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।