Petrol-Diesel Price Today: जानें पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम
Petrol-Diesel Price Today 1 March 2022: भारतीय तेल कंपनियों ने प्रतिदिन की तरह मार्च महीने के पहले दिन आज (मंगलवार) यानी 01 मार्च के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel Rates) अपडेट कर दी हैं. राष्ट्रीय बाजार में लगातार तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच देश में वाहन ईंधन (Fuel Price) पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है. एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के बाद यानी 10 मार्च के बाद ही पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में उछाल आ सकता है.
दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर आज, 01 मार्च (मंगलवार) को भी पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 95.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. दिल्ली की तुलना में नोएडा में पेट्रोल-डीजल कुछ पैसे सस्ता बिक रहा है. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. महानगरों की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली में बाकी महानगरों की तुलना में पेट्रोल-डीजल सस्ता है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल और डीजल दोनों की ही कीमतें महानगरों में सबसे ज्यादा हैं. बता दें कि दिल्ली के अलावा बाकी सभी प्रमुख महानगरों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है.
मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये के पार है. जबकि कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर से नीचे हैं. इसमें पोर्ट ब्लेयर, नोएडा, चंडीगढ़, देहरादून, रांची, शिलांग, पणजी, शिमला, लखनऊ, दिल्ली शामिल है. बता दें कि 03 नवंबर 2021 को केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने के बाद से अभी तक पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें स्थिर है. राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) का भाव स्थिर होने के बाद भी बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक रेट पर बिक रहा है. दरअसल, राज्य स्तर पर वाहन ईंधन पर लगने वाले वैट (VAT) की अलग-अलग दरों की वजह से विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel Rates) अलग-अलग होती हैं.