देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या अब 1 लाख से भी नीचे

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,915 नए मामले आए, 16,864 रिकवरी और 180 लोगों की कोरोना से मौत हुई. चीन के वुहान में ही हुई थी कोविड-19 की उत्पत्ति दो नए अध्ययनों से यह संकेत मिलते हैं कि कोविड-19 (covid-19) का कारक सार्स-सीओवी-2 वायरस (SARS-CoV-2 virus) की उत्पत्ति वुहान (Wuhan) के हुआनान सीफूड मार्केट (Huanan Seafood Market) में जानवरों (animals) में हुई और 2019 के अंत में इसका प्रसार इंसानों में हुआ.

पहले अध्ययन में यह दिखाने के लिए स्थानिक विश्लेषण का उपयोग किया गया कि दिसंबर 2019 में सबसे शुरू में कोविड-19 के जिन मामलों का उपचार किया गया वे वुहान के बाजार पर केंद्रित थे. शोधकर्ताओं ने पाया कि वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाले पर्यावरणीय नमूने (environmental samples) जीवित जानवरों को बेचने वाले विक्रेताओं से दृढ़ता से जुड़े थे.

अमेरिका स्थित एरिजोना विश्वविद्यालय (University of Arizona) में एक प्रोफेसर माइकल वोरोबे ने ट्वीट किया, “हमने दिसंबर 2019 में लक्षण की शुरुआत के साथ वुहान से अधिकांश ज्ञात कोविड-19 मामलों के लिए अक्षांश और देशांतर निकालने के लिए सार्स-सीओवी-2 की उत्पत्ति पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) मिशन की रिपोर्ट में मानचित्रों का उपयोग किया.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button