कार्यकर्ता मन की बात अपने वार्डों व बूथों में आयोजित करें : बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर। भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज मन की बात कार्यक्रम के उपरांत सभा को संंबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात में प्रेरणादायक बातें होती है। इस कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ता अपने वार्डों व बूथों में आयोजित करें। अग्रवाल भाजपा सिविल लाइन मंडल द्वारा आयोजित कटोरा तालाब चौक में मन की बात कार्य़क्रम के पश्चात सभा को आज संबोधित कर रहे थे। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को मन की बात के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों में घट रही अच्छी बातों को साझा करते हैं।
इन बातों में अच्छे खिलाड़ी, स्वसहायता समूह, रिक्शा चालकों से लेकर बड़े लोगों के अच्छे कार्यों को बताया जाता है जो हर अमीर, गरीब, महिला, बच्चों सभी के लिए प्रेरणादायक होते हैं। हमारा 130 करोड़ लोगों का बड़ा देश है देश के अन्य भागों में घट रही अच्छी बातें लोगों को प्रेरणा देती हैं कि अगर देश के उस हिस्से में लोग अच्छा काम कर अपना जीवन संवार सकते हैं तो आप क्यों नहीं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि मन की बात कार्यक्रम को सभी अपने-अपने वार्डों और पोलिंग बूथ में आयोजित करें ताकि लोग प्रेरणा ग्रहण कर सकें।