हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अदानी समूह पर लगाए आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को तीन महीने का वक़्त और दिया
हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अदानी समूह पर लगाए आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को तीन महीने का वक़्त और दिया है. सेबी इस मामले की जांच कर रही है.
सेबी ने सुप्रीम कोर्ट से जांच पूरी करने के लिए छह महीने का वक़्त मांगा था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया. चीफ़ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने सेबी से 14 अगस्त तक जांच रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा है.
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि 14 अगस्त के बाद ये तय किया जाएगा कि सेबी को और वक़्त दिया जाना चाहिए या नहीं.इस केस में अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी. इससे पहले 2 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने दो महीने के अंदर जांच पूरी करने के लिए कहा था. इस डेडलाइन के पूरे होने से तीन दिन पहले 29 अप्रैल को सेबी ने सुप्रीम कोर्ट से और वक़्त मांगा था. हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अदानी समूह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे, जिसे अदानी समूह ने ख़ारिज किया था.