जानिए, कब और कहां देखें भारत बनाम श्रीलंका पहला टी20 लाइव
नई दिल्ली. नए साल में भारतीय क्रिकेट टीम पहली सीरीज खेलने के लिए तैयार है। आज से भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा अनफिट हैं, जिसकी वजह से स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा मिला है। रोहित श्रीलंका वनडे सीरीज से वापसी करेंगे।
रोहित के अलावा सबसे छोटे फॉर्मेट की सीरीज में विराट कोहली और केएल राहुल भी नजर नहीं आएंगे। दोनों को आराम दिया गया है। कोहली और राहुल भी वनडे सीरीज में खेलेंगे। भारतीय टीम नए साल में दमदार शुरुआत करके ‘मिशन 2024’ के लिए मजबूत नींव रखने की फिराक में होगी। चलिए, आपको बताते हैं कि पहला टी20 आप कब और कहां देख सकते हैं?
कब खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20?
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मुकाबला में तीन जनवरी (मंगलवार) को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20?
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा।
कितन बजे शुरू होगा भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20?
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 शाम सात बजे से शुरू होगा। टॉस 6 बजकर 30 मिनट पर होगा।
किस टीवी चैनल पर भारत और श्रीलंका पहले टी20 का लाइव प्रसारण होगा?
भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी20 का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का प्रसारण देख सकते हैं।
कहां देखें भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी20 की डिज्नी हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख जा सकती है। साथ ही आप मैच से जुड़ी अहम खबरें और अपडेट्स लाइव हिंदुस्तान पर हासिल कर सकते हैं।