महाराष्ट्र में शिवसेना से बग़ावत कर बीजेपी के साथ सरकार बनाने वाले एकनाथ शिंदे गुट के 16 विधायकों के भविष्य पर आज सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला : क्या मौजूदा सरकार ख़तरे में पड़ सकती है
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH महाराष्ट्र में शिवसेना से बग़ावत कर बीजेपी के साथ सरकार बनाने वाले एकनाथ शिंदे गुट के 16 विधायकों के भविष्य पर आज सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आने वाला है. इसी फ़ैसले पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कुर्सी भी टिकी है. अगर शिंदे गुट की शिवसेना के 16 विधायकों को अयोग्य क़रार दिया जाता है तो मौजूदा सरकार ख़तरे में पड़ सकती है
विधायकों की अयोग्यता वाले मामले में सुप्रीम कोर्ट में पिछले क़रीब 10 महीने से सुनवाई चल रही थी. पिछले साल 21 जून को तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ख़िलाफ़ उनकी पार्टी के ही 16 विधायकों ने बग़ावत कर दी. 24 जून को शिवसेना ने इन 16 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग विधानसभा के तत्कालीन उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल से की थी.