जशपुरनगर : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिलाओं और बच्चों को गर्म भोजन टिफिन में पैक करके घर पहुंच सेवा के तहत दे रही है
जशपुरनगर
कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देश में जिले के आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता और सहायिकाओं के माध्यम कोरोना गाइड लाइन का पालन करते गर्भवती माताओं और छोटे बच्चों को गर्म भोजन बनाकर टिफीन में पैक करके घर पहुंच सेवा के तहत दिया जा रहा है। साथ ही कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए भी कहा जा रहा है । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिलाओं और बच्चों को पौष्टिक आहार की भी जानकारी दे रही है ताकि भोजन में हरी साग सब्जी शामिल करके कुपोषण को दुर किया जा सके।