रायपुर में 10 किलोग्राम गांजा जब्त, पुलिस ने तस्कर को पकड़ने बिछाया था जाल

रायपुर। 10 किलोग्राम गांजा के साथ आरोपी निलेश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक थाना सिविल लाईन के अपराध क्रमांक 109/22 धारा 20बी, 21बी, 21सी नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरण में नारकोटिक्स सेल की टीम की सूचना के आधार थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत राजातालाब स्थित लोटस हाॅस्पिटल के पास आरोपी

01. तौकीर अहमद उर्फ बबलू पिता हफीज अहमद उम्र 30 साल निवासी बजरंग बली मंदिर रोड गोपाला जनरल स्टोर के पास राजातालाब थाना सिविल लाईन रायपुर।

02. शेख महबूब पिता शेख अमीर उम्र 28 साल निवासी पठानगली जैपुर हैदराबाद लाईन थाना जैपुर जिला कोरापुट उड़ीसा।

03. रवि नारायण दीप पिता गोपाल दीप उम्र 30 साल निवासी ग्राम पाइक माल जामशेक जिला बरगड़ उड़ीसा को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 15 किलो 500 ग्राम गांजा, 240 ग्राम चरस, 2400 नग नाइट्रोसन-10 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, तस्करी में प्रयुक्त पैशन प्रो मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/के वाय/0357 एवं 03 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 3,15,000/- रूपये जप्त किया गया था। उक्त गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर प्रकरण में संलिप्त आरोपी

01. तापस कुमार परीदा पिता कैलाश चंद्र परीदा उम्र 30 साल निवासी जयगांव थाना बालीकुदा जिला जगतसिंहपुर उडीसा।

02. समीर कुमार बरद पिता प्रफुल्ल कुमार उम्र 26 साल निवासी ग्राम बरापंदुसर थाना ईतावरी जिला नयागढ़ उड़ीसा को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 5630 नग नाइट्रोसन(10), 26,400 नग अल्फाजोलम प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, 3,100 नग पेंटाजोसिन गुलकन प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन, नगदी रकम 10,000/- रूपये तथा तस्करी में प्रयुक्त आई टेन कार क्रमांक ओ डी/19/एच/3393 एवं 02 नग मोबाईल फोन जुमला बिक्री कीमत लगभग 50,00,000/- रूपये जप्त किया गया था।

उक्त गिरफ्तार आरोपियों से इस काले व्यवसाय में संलिप्त लोगों के संबंध में पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपियों द्वारा गांजा को सरायपाली निवासी निलेश शर्मा नामक व्यक्ति से लाना बताया गया। जिस पर निलेश शर्मा को पकड़ने हेतु योजना बनाकर जाल बिछाया गया।

योजना के अनुसार निलेश शर्मा सरायपाली से गांजा लेकर रायपुर आया तथा निलेश शर्मा को थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत रिंग रोड नंबर 01स्थित आर्चेड ब्रीज के नीचे गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी निलेश शर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये एवं 02 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में दर्ज उक्त अपराध में अग्रिम कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी – निलेश शर्मा पिता स्व0 राजेन्द्र शर्मा उम्र 35 साल निवासी नईम गली उड़ियापारा थाना सरायपाली जिला महासमुंद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button