मां दन्तेश्वरी मंदिर के दर्शन पश्चात जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया सिंहदेव ने
दन्तेवाड़ा, प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव अपने दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय में स्थित आराध्य देवी मां दन्तेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की और मंदिर परिसर में स्व सहायता समूहों द्वारा पूजन सामग्री विक्रेताओं से चर्चा की। उनकी मांगों को ध्यान पूर्वक सुनकर निराकरण करने की बात कही।
-स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा
मंत्री श्री सिंहदेव ने जिला चिकित्सालय स्थल पहुंच अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के उपचार के संबंध में जानकारी ली। लोगों की सेहत की देखभाल किए जाने का बारीकी से निरीक्षण किया। वहां भर्ती मरीजों से भेंटकर उनका हाल जाना। जिला अस्पताल में रखी दवाइयों का निरीक्षण कर चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला अस्पताल में स्थित धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का निरीक्षण कर दवाइयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान विधायक श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा, छग पादप बोर्ड उपाध्यक्ष श्री छबीन्द्र कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुलोचना कर्मा, पूर्व महापौर जगदलपुर श्री जतिन जायसवाल, श्री कोको पाढ़ी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुकमा श्री हरीश कवासी लखमा, प्रदेश प्रतिनिधि श्री देवी सिंह चौहान, श्री कमलोचन सेठिया, श्री शिवशंकर सिंह चौहान, श्री डेगल दादा, श्री शंकर कुडि़याम, श्री कमलेश कारम, श्री तपन सूत्रधार, श्री जोगराज बुरड़, जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश छिकारा, एसडीएम श्री अबिनाश मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।