पहलवानों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप झेल रहे भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने खिलाड़ियों से धरनास्थल जंतर-मंतर पर मुलाक़ात की
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH नई दिल्ली में धरना दे रहे पहलवानों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप झेल रहे भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने बुधवार को खिलाड़ियों से धरनास्थल जंतर-मंतर पर मुलाक़ात की है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पीटी उषा ने पहलवानों को अपना समर्थन देने का भरोसा दिया है. उन्होंने पहलवानों से कहा है कि वे पहले एथलीट हैं, तब प्रशासक.
पीटी उषा पहलवानों से मिलने के बाद मीडिया से बात किए बिना ही चली गईं, लेकिन वहां धरना दे रहे पहलवानों में से एक बजरंग पुनिया ने बताया कि उन्होंने मदद देने का भरोसा दिया है.पुनिया ने बताया, “उन्होंने जब अपना बयान दिया था, तो हमें काफ़ी दुख हुआ था, लेकिन उन्होंने कहा कि उनके बयानों को ग़लत तरीक़े से पेश किया गया.
उन्होंने कहा कि वे पहले एथलीट हैं, तब प्रशासक.”बजरंग पुनिया के अनुसार, “हमने उन्हें बताया कि हमें न्याय चाहिए. हम सरकार या विपक्ष या किसी और से झगड़ा करना नहीं चाहते. हम यहां कुश्ती की बेहतरी के लिए धरना दे रहे हैं. यदि यह मसला हल हुआ और आरोप साबित हुए तो क़ानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.”