पूर्व मुख्यमंत्री ़ा. रमन सिंह सहित सभी दिग्गज नेताओं की टीमें बनाकर दौरा प्रारंभ

रायपुर. भाजपा ने सत्ता में वापसी के लिए विधानसभाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री ़ा. रमन सिंह सहित सभी दिग्गज नेताओं की टीमें बनाकर दौरा प्रारंभ कर दिया है। ये नेता हर विधानसभा में जहां अपने कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं, वहीं सभा भी लेकर जनता का रुख जानने का भी प्रयास हो रहा है कि आने वाले विधानसभा में भाजपा की क्या स्थिति रहने वाली है। कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए नेता रात्रि भोज उनके घरों पर कर रहे हैं। हर विधानसभा के हर बूथ की भी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि जो बूथ कमजोर हों, उन पर अभी से मेहनत करके उसको मजबूत किया जा सके। भाजपा ने इसको छत्तीसगढ़ बचाओ अभियान नाम दिया है। यह जनवरी के दूसरे सप्ताह तक चलेगा।
भाजपा हर हाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत प्राप्त करके वापस सत्ता में आना चाहती है। इसके लिए भाजपा ने अभी से रणनीति बना ली और इस पर काम प्रारंभ हो गया है। 90 विधानसभाओं में भाजपा की क्या स्थिति है इसका आकलन करने के लिए अभी से भाजपा ने अपने बड़े नेताओं को लगा दिया है। ये नेता हर विधानसभा में जाकर वहां पर जनता का टटोल रहे हैं कि उनका रुख भाजपा की तरफ है या फिर कांग्रेस की तरफ है। इसके लिए विधानसभा के दौरे में एक जनसभा का भी आयोजन किया जा रहा है।
किस नेता की टीम में कौन दिग्गज
प्रदेश संगठन ने विधानसभा वार न देकर लोकसभा वार जिम्मा देते हुए एक टीम बनाई है। इस टीम में तीन से पांच नेता रखे गए हैं। बिलासपुर लोकसभा का जिम्मा डॉ. रमन सिंह के साथ सांसद गुहाराम अजगले, विजय शर्मा और लखन साहू को दिया गया है। इसी तरह से रायपुर का धरमलाल कौशिक, केदार कश्यप, चुन्नीलाल साहू, लक्ष्मी वर्मा, सरगुजा का बृजमोहन अग्रवाल, पुन्नुलाल मोहिले, संजय श्रीवास्तव, उद्धे‌श्वरी पैकरा, रायगढ़ का अरुण साव, रामसेवक पैकरा, यशवंत जैन, कोरबा का नारायण सिंह चंदेल, गोमती साय, अनुराग सिंहदेव, लखन देवांगन, महासमुंद का ननकी राम कंवर, मोहन मंडावी, सौरभ सिंह, सरला कोसरिया, जांजगीर चांपा का सरोज पांडेय, सुनील सोनी, किरण देव, निर्मल सिंहा, गौरीशंकर अग्रवाल, दुर्ग का रामविचार नेताम, अजय चंद्राकर, भूपेंद्र सवन्नी, राजनांदगांव का नंदकुमार साय, विजय बघेल, ओपी चौधरी, अभिषेक सिंह, मधुसूदन यादव, कांकेर का रेणुका सिंह, प्रेमप्रकाश पांडेय, विक्रम उसेंडी, चंदूलाल साहू, भरत लाल वर्मा, बस्तर का विष्णुदेव साय, शिवरतन शर्मा, संतोष पांडेय, महेश गागड़ा और लता उसेंडी को जिम्मा मिला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button