लाखों का मोबाइल चोरी करने वाले 3 चोर गिरफ्तार

रायगढ़। पुलिस चौकी जुटमिल क्षेत्र के ग्राम झलमला चौक स्थित मोबाइल शॉप चलाने वाले नारायण मेहर द्वारा 22 फरवरी की शाम दुकान में चोरी की जानकारी चौकी प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू को दिया गया। चौकी प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना तथा एडिशनल एसपी लखन पटले एवं सीएसपी योगेश पटेल के मार्गदर्शन पर अपने स्टाफ एवं मुखबिरों को माल मुल्जिम की पतासाजी के लिये लगाया गया, जिनके प्रयास से 24 घंटे के भीतर चोरी गई सारी मशरूका के साथ तीन चोर पकड़े गये, जिन्हें न्यायालय बाद जेल दाखिल किया गया है।

मोबाइल शॉप के संचालक नारायण मेहर (28) निवासी ग्राम मिड़मिड़ा 22 फरवरी को पुलिस चौकी जूटमिल आकर चौकी प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू को बताया कि इसकी रतन मोबाईल नाम से ग्राम झलमला मेन रोड पर मोबाइल दुकान है। 15 फरवरी की शाम दुकान बंद कर रिस्तेदारी के शादी कार्यक्रम में शामिल होने चला गया। जिसके बाद 21 फरवरी की सुबह करीब 10 बजे दुकान को खोलने गया तो देखा दुकान का ताला टूटा हुआ था। अज्ञात चोर मोबाईल दुकान का ताला तोडक़र मोबाईल दुकान मे रखे मोबाईल तथा अन्य सामानों की चोरी कर ले गये थे। जूटमिल पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों पर धारा 457,380 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

टीआई उत्तम साहू द्वारा अपने स्टाफ एवं मुखबिर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिये लगाया गया, जिस पर उन्हें मुखबिर से जानकारी मिली कि जूटमिल क्षेत्र के दो-तीन लडक़े पुसौर काम करने झलमला रोड़ से जाते हैं जिन्हें कई बार रात में संदिग्ध देखा गया है। प्रभारी के निर्देशन पर जूटमिल स्टाफ द्वारा तीन संदिग्ध-अमीर खान उर्फ मोनू निवासी मौदहापारा, मो. अलताफ निवासी बाजीरावपारा और उसके दोस्त मो. शब्बीर निवासी पंजरी प्लांट को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ किया गया,

जिस पर तीनों मिलकर रात के अंधेरे में पत्थर से दूकान का ताला तोडक़र पुराने मोबाइल, मोबाइल कव्हर,चार्जर आदि की चोरी करना स्वीकार किये आरोपियों के मेमोरेंडम पर मोबाईल बनाने का 02 नग मशीन हाट गन, 02 नग डीसी मशीन, 07 नग मोबाईल चार्ज, 40 नग मोबाईल कवर, 05 नग पुराना मोबाईल कुल कीमत करीब 12,000- रुपये से अधिक की सम्पत्ति की बरामदगी किया गया है। तीनों आरोपी अमीर खान उर्फ मोनू निवासी मौदहापारा चौकी जूटमिल, मो. अलताफ पिता मो. असलम 23 साल निवासी बाजीरावपारा चौकी जूटमिल, मो. शब्बीर निवासी पंजरी प्लांट थाना चक्रधरनगर को नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर पेश किया गया, जहां जेल वारंट पर तीनों आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button