कामारिमा में प्री-मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास भवन निर्माण के लिए लगभग 153 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति
रायपुर: विशेष केन्द्रीय सहायता आदिवासी उप योजना मद अंतर्गत जशपुर जिले के विकासखण्ड बगीचा के कामारिमा में प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास के भवन का निर्माण किया जाएगा। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा इस कन्या छात्रावास भवन निर्माण के लिए अधिसूचित मानक प्राक्कलन एवं इकाई लागत के अनुरूप 152 लाख 97 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। निर्माण एजेंसी को भवन की स्वीकृति लागत एवं अनुमोदित प्राक्कलन अनुसार निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।