छत्तीसगढ़ : BJP प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम हो सकते हैं गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है. दरअसल, नाबालिग से दुष्कर्म और देह व्यापार कराने के मामले में पूर्व विधायक ब्रह्मानंद नेताम को गिरफ्तार करने के लिए टेल्को पुलिस छत्तीसगढ़ पहुंच गयी है. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पहुंचने के बाद टेल्को पुलिस छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ मिल कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दो-तीन जगहों पर छापेमारी की है.
लेकिन ब्रह्मानंद नेताम के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. पुलिस टीम ब्रह्मानंद नेताम के मित्र और एक अंगरक्षक की खोजबीन कर रही है. पुलिस ने सभी के घर पर छापेमारी की, लेकिन कोई नहीं मिला. वहीं, ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की सूचना मिलने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. भाजपा के वरीय नेताओं ने भी पुलिस अधिकारियों से गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी प्राप्त कर रहे है.
15 मई 2019 को 15 वर्षीय लड़की के साथ गैंगरेप और जबरन देह व्यापार में धकेलने का आरोप लगाते हुए टेल्को थाना में केस दर्ज किया गया था. पांच लोग नामजद आरोपी बनाये गये थे. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था. जांच में चारामा निवासी पूर्व विधायक व वर्तमान में भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम और एक अन्य साथी नाम भी पाया गया है.