ठेकेदार से 3 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस
भिलाई। सुंदर विहार निवासी शासकीय ठेका ले काम करवाने वाले ठेकेदार से 3 लाख 10 हजार रूपये की धोखाधड़ी हुई है। हाल ही में पीडि़त ने बीएसपी के सेक्टर-9 अस्पताल में छत के ऊपर एपीपी मेंम्ब्रेन लगाने का कार्य लिया था जिसके लिए सामग्री क्रय करने उसने एक कंपनी को आनलाईन अग्रिम भुगतान किया, पर बाद में पता लगा कि उस नाम की कंपनी वह सामग्री न तो सप्लाई करती है और मनी ट्रांसफऱ जिस एकाउंट को किया गया, वह कंपनी का है ही नहीं। रिपोर्ट पर जामुल पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार अभय शुक्ला (51 वर्ष) निवासी सुंदर विहार कॉलोनी मकान नं. 16 द्वारा शासकीय ठेका लेकर कार्य किया जाता है। सेक्टर-9 अस्पताल में लिए काम हेतु सामग्री क्रय करने के लिए उसने सुपरवायजर योगेन्द्र साहू के द्वारा इंडियामार्ट में सर्च कर एक कंपनी मेसर्स लक्ष्मी इण्डस्ट्रीज सूरत के मालिक अमित शाहनी से संपर्क कराया था। अमित शाहनी ने रेट तय करने के बाद 6 लाख 30 हजार का प्रोफार्मा इनवायस जीएसटी सहित अभय को भेजा, जिसमें लक्ष्मी इण्डस्ट्रीज सूरत का जीएसटी नंबर अभय ने सर्च किया तो वह जीवित मिला।
अमित शाहनी के कंपनी के दो एकाउंट नंबर पर अभय ने 13 जनवरी को 75 हजार, 20 जनवरी को 1 लाख 85 हजार एवं 22 जनवरी को 50 हजार रूपये ट्रांसफऱ किए मगर सामान नहीं आया। अभय ने जब सूरत जब जाकर पता किया तो इस कंपनी में इस तरह का कोई भी व्यापार होना नहीं पाया गया और न ही प्रोफार्मा इनवायस में दिया गया था।
दिया गया बैंक ऑफ बड़ौदा का खाता इच्छापुर सूरत नहीं बल्कि किसी संजय के नाम से बैंक ऑफ बड़ौदा आगरा विश्वविद्यालय ब्रांच उत्तरप्रदेश का है और इस खाता से बहुत उच्च राशि का आहरण पिछले दिनों हुआ और वर्तमान में उस खाता में मात्र 100 रूपये हैं। इस मामले में अभय के सुपरवाइजऱ की भूमिका भी संदेह के दायरे में है। फिलहाल जामुल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।