टी20 के बाद वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया
टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (25 नवंबर) को खेला जाएगा. इस वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है. वहीं न्यूजीलैंड टीम की कमान केन विलियमसन के हाथों में होगी. धवन की अगुवाई में टीम इंडिया कीवी टीम पर दबदबा बनाये रखना चाहेगी. भारतीय टीम टी20 सीरीज जीतने के बाद वनडे सीरीज भी अपने नाम करने उतरेगी. तो आइए जानते हैं भारत और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल, टीम और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में धवन करेंगे कप्तानी
शिखर धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. धवन इससे पहले भी भारत की बी टीम की अगुवाई कर चुके हैं. उनके नेतृत्व में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 3-2 से और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज की थी. वहीं टीम को उनके कप्तान रहते हुए वेस्टइंडीज से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था. शिखर धवन में आईपीएल में पंजाब किंग्स का कप्तानी कर चुके हैं. टी20 सीरीज में कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या को वनडे सीरीज से आराम दे दिया गया है. गेंदबाजी में दीपक चाहर को टीम में शामिल किया गया है. वहीं संजू सैमसन और उमरान मलिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने मौका मिल सकता है.