MRP से बेहद कम दाम में खरीदें Samsung का धांसू स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और 12जीबी तक की रैममिलेगा
बजट सेगमेंट में बेस्ट फीचर वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो अमेजन पर आपके लिए शानदार ऑफर है। इस ऑफर के तहत आप 12जीबी तक की रैम वाले Samsung Galaxy M13 को MRP से बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं। फोन दो वेरिएंट में आता है। गैलेक्सी M13 का 4जीबी रैम+64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट सेल में 14,999 रुपये की MRP की बजाय 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, फोन के 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की MRP 17,999 रुपये है, लेकिन ऑफर में आप इसे 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
बैंक ऑफर्स के तहत फोन पर 1 हजार रुपये तक का अडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। अमेजन पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। अगर आप फोन को एक्सचेंज ऑफर में खरीदते हैं, तो आपको 10,650 रुपये तक का फायदा भी हो सकता है। सैमसंग की वेबसाइट पर बैंक ऑफर के साथ इस फोन की शुरुआती कीमत 10 हजार रुपये से भी कम है। फोन में कंपनी रैम प्लस फीचर की मदद से 12जीबी तक की रैम ऑफर कर रही है। इसके अलावा भी सैमसंग के इस बजट हैंडसेट में कई दमदार फीचर मौजूद हैं।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में कंपनी 1080×2408 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। रैम प्लस फीचर जरूरत पड़ने पर फोन की रैम को 12जीबी तक का कर देता है। सैमसंग का यह फोन 2GHz के ऑक्टा-कोर सीपीयू के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 5 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 6000mAh की है, जो जबर्दस्त बैकअप देती है।