‘आप’ ने भाजपा पर उम्मीदवार अगवा करके नामांकन वापस कराने का लगाया आरोप

नयी दिल्ली. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर गुजरात में आम आदमी पार्टी(आप) के उम्मीदवार को अगवा करके नामांकन वापस कराने का आरोप लगाते हुए यहाँ चुनाव आयोग के बाहर धरने पर बैठ गए है।
श्री सिसोदिया ने आज कहा कि गुजरात के सूरत ईस्ट से आप प्रत्याशी कंचन जरीवाला को पाँच सौ पुलिस कर्मिर्यों ने बंदूक़ की नोक पर नामांकन वापस लेने का दवाब बनाया। यह इमरजेंसी की स्थिति है। इसी संबंध में वह शिकायत करने आए हैं लेकिन चुनाव आयुक्त के पास समय नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयुक्त ने उन्हें साढ़े चार बजे मिलने का समय दिया है इसलिए वह उस समय तक यहीं आयोग के गेट पर ही बैठकर उनका इंतजार करेंगे।
उन्होंने ट्वीट करके कहा ‘’कैंडिडेट का अपहरण हो गया। गनपोईंट पर उसका नामांकन वापस कराया। चुनाव आयोग के लिए इससे बड़ी एमेरजेंसी क्या हो सकतो है? इसीलिए तुरंत एक्शन की प्रार्थना लेकर हम लोग केंद्रीय चुनाव आयोग के दरवाज़े पर आए हैं।’’
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा,“गुंडों और पुलिस के दम पर उम्मीदवारों को अगवा करके उनका नामांकन वापस करवाया जा रहा है। इस क़िस्म की सरेआम गुंडागर्दी भारत में कभी नहीं देखी गयी। फिर चुनाव का क्या मतलब रह गया? फिर तो जनतंत्र ख़त्म है।’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button