अम्बिकापुर : गुमगराकला में कोयला गड्ढों को पाटने लगाई गई जेसीबी मशीन
अम्बिकापुर 18 फरवरी 2022: कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देश पर लखनपुर क्षेत्र में अवैध कोयला उत्खनन को रोकने हेतु खनिज साधन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को विभाग के अधिकारियांे ने कोयला खदान के गड्ढों को पाटने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई।
उप संचालक खनिज साधन श्री के.के. गोलाघाटे ने बताया सपना, सुखरी, गुमगराकला, नागमांडा एवं परसोडीकला में लगातार कार्रवाई की जा रही है। विगत दिनों लगातार तीन दिन अमेरा खदान के पास नदी किनारे कोयला उत्खनन क्षेत्र को 5 जेसीबी मशीन के माध्यम से पाटा गया था। दो दिन पूर्व 3 कोयला वाहन जब्त कर कार्रवाई की गई। गुरुवार को सपना, सुखरी, गुमगरा क्षेत्र का जांच किया गया जिसमें 3 अवैध ईंट भट्ठों का केस बनाकर कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को विभाग द्वारा कोयला गड्ढे को पाटने जेसीबी मशीन लगाई गई है।