प्रदर्शन की भेंट चढ़ा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस: आमंत्रण कार्ड में नाम नहीं होने पर कांग्रेस ने जताया विरोध
डिंडोरी। आदिवासी जिला डिंडोरी में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस विरोध प्रदर्शन की भेंट चढ़ गया। आमंत्रण कार्ड में नाम नहीं होने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची बीजेपी राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि ने इस पर एतराज जताते हुए कड़ी निंदा की हैदरअसल, जिला प्रशासन की ओर से बांटे गए आमंत्रण कार्ड में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अंजू व्योहार और नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस का नाम नहीं था। जिसके बाद मामला गर्मा गया। इस बात से बौखलाए जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने पहले मंच से अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई।इसके बाद मंच के आगे गेट के पास कांग्रेस पार्षद और कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा किए जाने से नाराज होकर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की।इधर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि ने कांग्रेसियों द्वारा विरोध प्रदर्शन करने पर एतराज जताते हुए निंदा की है। वहीं राज्यसभा सांसद के निंदा किये जाने पर डिंडोरी से कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का काम लेना है और कांग्रेस का काम देना है।