भेंट-मुलाकात, मरवाही : करगीकला की रुख्मिणी दास मानिकपुरी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आवास की माँग की…
रायपुर, करगीकला की रुख्मिणी दास मानिकपुरी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आवास की माँग की। उन्होंने बताया कि उनके पास आवास नहीं है। इस पर मुख्यमंत्री ने ज़िला कलेक्टर को शासकीय योजना का लाभ दिलाते हुए आवास की उपलब्धता सुनिश्चित करने निर्देशित किया।
– मुख्यमंत्री ने मकान जलने के बाद आवास की माँग करने वाली रुख्मिणी दास मानिकपुरी को भेंट-मुलाक़ात कार्यक्रम के अंत में क्षतिपूर्ति की राशि 10 हज़ार रुपये का चेक प्रदान किया।
– हाट बाज़ार क्लिनिक योजना को लेकर मुख्यमंत्री के सवाल पर करगीकला के विशाल उरेती ने बताया कि उनके गाँव समेत रानीकुल्ली, गुल्लीडांढ में नियमित रूप से हाट बाज़ार क्लिनिक लगाया जाता है। विशाल ने स्वयं शारीरिक समस्या होने पर हाट बाज़ार क्लिनिक में जाकर नि:शुल्क अपना उपचार कराया है।