जो बाइडेन के बयान पर भड़के पाक पीएम, भारत पर भी निकाली भड़ास
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पाकिस्तान को ‘परमाणु हथियार सम्पन्न दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक’ बताया तो पड़ोसी देश के नेता भड़क गए। बाइडेन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भारत पर भी भड़ास निकाली। शाहबाज ने बाइडेन के बयान को गैर-जरूरी बताते हुए कहा, ‘पाकिस्तान सबसे जिम्मेदार परमाणु हथियार सम्पन्न देश है, यह बात साबित हो चुकी है। हमारे यहां परमाणु कार्यक्रम को तकनीकी रूप से मजबूत और फुलप्रूफ कमांड और नियंत्रण प्रणाली से प्रबंधित किया जाता है।’
उन्होंने आगे कहा, पाकिस्तान ने परमाणु-हथियार क्षमता की जिम्मेदारी को पूरी तरह निभाया है। पाकिस्तान ने परमाणु हथियार कार्यक्रम अप्रसार, सुरक्षा और सुरक्षा पर आईएईए सहित वैश्विक मानकों के अनुरूप है।
Pakistan Most Dangerous: शरीफ ने भारत पर साधा निशाना
बाइडेन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शाहबाज शरीफ ने भारत पर भी निशाना साधा। कहा, अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए वास्तविक खतरा कुछ देशों में फैल रहा अति-राष्ट्रवाद और मानवाधिकारों का उल्लंघन है।
क्या कहा था जो बाइडेन ने
अमेरिकी राष्ट्रपति ने डेमोक्रेटिक कांग्रेस के एक कार्यक्रम में कहा था, ‘मुझे लगता है कि शायद दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक पाकिस्तान है। ऐसा देश जो परमाणु हथियार सम्पन्न और अस्थिर है।’