CG में ED की रेड : छापे पर छिड़ा ट्विटर वॉर, सीएम बघेल ने रमन सिंह को बताया “भ्रष्टाचार का पितामह”
छत्तीसगढ़ में ईडी की रेड के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और वर्तमान सीएम भूपेश बघेल के बीच ट्विटर वार चल रहा है. पिछले दो दिनों से वह लगातार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. दरअसल, ईडी ने 11 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के कई आईएएस अफसरों के यहां छापा मारा. जिसके बाद 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया गया है. इसको लेकर जहां एक तरफ बीजेपी कांग्रेस को घेरने में जुटी है तो वहीं कांग्रेस बीजेपी पर एजेंसी के दुरुपयोग करने का आरोप लगा रही है. इस बीच दोनों पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य के वर्तमान व पूर्व सीएम भी एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं.
इस क्रम में शुक्रवार को भी दोनों नेताओं के बीच ट्विटर वॉर जारी रहा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “भ्रष्टाचार के अंतरराष्ट्रीय पितामह” के लिए स्पेशल प्री दिवाली गिफ्ट ये रहा.
वहीं इसके जवाब में रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा, “बेल पर मुखिया अब बेलगाम हो गया. चंद पैसों के लिए भ्रष्ट अधिकारियों का गुलाम हो गया. यह लो भूपेश बघेल ₹25 प्रति टन का साक्ष्य, आगे की कार्रवाई के लिए तैयारी कर लें, साथ ही अब माफ़ी भी मांग लीजिए. सारे नाम सामने आयेंगे, सारे भ्रष्टाचार उजागर होंगे. सच सामने आएगा, सब सामने आएगा.”