हिट एंड रन का मामला :राजभवन तिराहे के पास ट्रैफिक एएसआई को ड्यूटी के दौरान मालवाहक ने कुचला

भोपाल
राजधानी भोपाल में हिट एंड रन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज शाम राजभवन तिराहे के पास एक ट्रैफिक एएसआई को ड्यूटी के दौरान मालवाहक ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर मौके में पहुंची अरेरा हिल्स पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं वाहन जब्त कर लिया है।
ट्रैफिक एएसआई छोटेलाल बघेल राजभवन तिराहे के पास ड्यूटी पर तैनात था। तभी सांची दूध डेयरी का वाहन तेज रफ्तार से आया। जिसे एएसआई ने रोकने का प्रयास किया, तो रौंदते हुए आगे बढ़ गया।
जिससे छोटेलाल बघेल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वाहन जप्त किया गया।