छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार युनिक वार नाम के प्रो रेसलिंग टुर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के खेल-प्रेमियों को भिन्न-भिन्न अंर्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों व उनके टूर्नामेंट देखने का मौका मिल रहा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार युनिक वार नाम के प्रो रेसलिंग टुर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह टुर्नामेंट 9 अक्टूबर रविवार को बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में होगा, जिसमें देश-विदेश के नामी फाइटर की फाइट देखने को मिलेगी।
कल के रेसलिंग फाइट इवेंट के लिए लोगों को जागरूकता लाने रेसलर्स ने मरीन ड्राइव से इंडोर स्टेडियम तक रोड शो किया। इसके मार्ग में जगह-जगह लोगों में उनके साथ फोटो भी खिंचवाएं। स्टेडियम पहुँचकर रेसलर्स ने अपने प्रेक्टिस सेशन को पूरा किया और उपस्थित दर्शकों को सेल्फ डिफेंस के लिए रेसलिंग के कुछ मुव भी सिखायें।
उन्होंने बतलाया कि अभी तक आप सभी ने टीवी व यूट्यूब में, रेसलिंग फाइट के मैचेस देखे होंगे, लेकिन 9 अक्टूबर को होने वाला यह इवेंट छत्तीसगढ़ के इतिहास का अनूठा मौका है, रेसलिंग केवल खेल ही नहीं बल्कि सेल्फ डिफेंस सीखने का मौका भी है। इस इवेंट के आयोजक ने बताया कि टिकिट बुक माय शो के माध्यम से आप बुक कर सकते है। इस फाइट इवेंट का उद्घा्टन शाम 4 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया जाएगा। जिसमें विशेष अतिथि के रूप में विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, एवं महापौर एजाज ढेबर उपस्थित रहेंगे।