तीन जनपद सदस्य, 62 सरपंच और 52 पंच पदों के लिए मतदान आज

रायपुर. राज्य के 21 जिलों में जनपद पंचायत सदस्य के तीन, सरपंच के 62 और पंच के 52 पदों पर निर्वाचन के लिए मंगलवार को मतदान होगा।

राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए सुबह सात से दोपहर तीन बजे का समय तय किया है। इन निर्वाचन क्षेत्रों में 255 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान मतपत्रों के माध्यम से होगा।

यहां होगा मतदान

– बिलासपुर जिले में ग्राम पंचायत मोहतराई, बाम्हू, बेलटुकरी, पोड़ी (सल्का) और चपोरा में सरपंच पद और पांच ग्रामों में पांच वार्ड पंच पद।

– मुंगेली जिले में जनपद सदस्य क्षेत्र-एक सेतगंगा के लिए उप निर्वाचन होगा। ग्राम पंचायत फरहदा और फूलवारीकला में सरपंच व दो ग्रामों में दो वार्ड पंच पद।

– जांजगीर-चांपा जिले में ग्राम पंचायत कटौद, कचंदा, खोखरी, भूतहा, बोकरमुड़ा में सरपंच और चार ग्रामों में चार वार्ड पंच।

– रायगढ़ में ग्राम पंचायत कोतासुरा, रिंवापार, रतनमहका, मुड़ागांव में सरपंच और एक ग्राम पंचायत में एक वार्ड पंच।

– सूरजपुर जिले में ग्राम पंचायत परसापारा, सुमेरपुर, खैरा में सरपंच और एक ग्राम पंचायत में तीन वार्ड पंच।

– बलरामपुर जिले में ग्राम पंचायत जनकपुर और नवाडीहकला में सरपंच और एक ग्राम पंचायत में एक वार्ड पंच।

– कोरिया जिले में ग्राम पंचायत चिरगुड़ा, आनी, केनापारा, केल्हारी में सरपंच और दो ग्राम पंचायतों में दो वार्ड पंच।

– जशपुर जिले में ग्राम पंचायत तपकरा और रायपुर जिले के ग्राम पंचायत मंदलोर व तर्री में सरपंच पद।

– बलौदाबाजार जिले में ग्राम पंचायत सुढ़ेला, कोहरौद, तुरमा, घोटिया, सुरखी, भैंसा, हथबंद, जुनवानी में सरपंच पद और छह ग्राम पंचायतों में छह वार्ड पंच।

– गरियाबंद जिले में ग्राम पंचायत गुंडरदेही और केकराजोर में सरपंच और तीन ग्राम पंचायतों में तीन वार्ड पंच।

– महासमुंद जिले में ग्राम पंचायत शेर, चारभांठा, बड़े टेमरी में सरपंच, धमतरी जिले में ग्राम पंचायत सिवनीखुर्द में सरपंच और पांच ग्राम पंचायतों में छह वार्ड पंच पद।

– बेमेतरा जिले में ग्राम पंचायत बाघुल में सरपंच और तीन ग्राम पंचायतों में तीन वार्ड पंच।

– दुर्ग जिले में ग्राम पंचायत पेंड्रीतराई में सरपंच और छह ग्राम पंचायतों में छह वार्ड पंच।

– बालोद जिले में ग्राम पंचायत राघोनवागांव और सिवनी में सरपंच व तीन ग्राम पंचायतों में ती वार्ड पंच।

– राजनांदगांव जिले में ग्राम पंचायत ईरा, भानपुरी, सांकरा, महरूमखुर्द, आलीवारा, बोदेला, किरगी-ब, मुकादाह, गिधाली, बासड़ी में सरपंच पदों के लिए और तीन ग्राम पंचायतों में तीन पंच पद।

– कबीरधाम जिले में ग्राम पंचायत कोयलारी, लरब, पोलमी, सोनपुरी में सरपंच और दो ग्राम पंचायतों में दो वार्ड पंच।

– बीजापुर जिले में ग्राम पंचायत पेदाकोडेपाल, मुरदंडा में सरपंच पद।

– बस्तर जिले के दो ग्राम पंचायतों के दो वार्ड पंच। जनपद पंचायत तोकापाल में सदस्य के लिए मतदान होगा।

-कोंडागांव जिले में जनपद पंचायत फरसगांव में सदस्य के लिए मतदान होगा।

मतदान के लिए अवकाश

निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले कारखानों में कार्यरत श्रमिकों एवं कर्मचारियों के लिए मंगलवार को अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते हैं वहां प्रथम और द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के लिए मतदान समाप्ति के पूर्व दो-दो घंटे का अवकाश दिया जाएगा।

शराब बिक्री पर रोक

संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में और इससे लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के दो दिन पूर्व से लेकर मतदान और मतगणना तक 28 जून तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button