मुंगेली/ पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय के मार्गदर्शन जिले में बालिकाओं युवतियों के सर्वांगीण सुरक्षा,बच्चों की सुरक्षा,चोरियों,राहजनी,नकबजनी, लूट जैसे गंभीर अपराधों के मद्देनजर त्वरित कार्यवाही करते हुए "हमर बेटी हमर मान" कार्यक्रम चलाया जा रहा परिपालन में मुंगेली पुलिस सूचना पर नाबालिक पुत्री को अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले पता तलाश शुरू किया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर प्राप्त निर्देश में त्वरित कार्रवाई करते हुए विवेचना दौरान मुखबिर की सूचना आरोपी सूरज यादव एवं नाबालिग अपहृता का जिला बिलासपुर में होने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर दबिश देकर 24 घंटे के भीतर नाबालिग अपहृता को आरोपी के कब्जे से बरामद कर आरोपी अभिरक्षा में थाना मुंगेली लाया गया जहां नाबालिग अपहृता का महिला पुलिस अधिकारी कथन उपरांत प्रकरण में धारा 366 376 भादवी 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी जाकर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गय आरोपी की गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक आलोक सुबोध,सउनि भानु प्रताप बर्मन,प्रधान आरक्षक प्रकाश शुक्ला,महिला आरक्षक नंदनी साहू,सैनिक गणेश जयसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही
इसी प्रकार थाना मुंगेली में प्रार्थी द्वारा उसके नाबालिक बालक गुम हो जाने की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज किया गया था। जिसे थाना मुंगेली द्वारा दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए उनके परिजनों को सुपुर्द किया।