BIG BREAKING : नाबालिग बालिकाओ को अपहरणकर्ता से मुंगेली पुलिस ने छुडाया

आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया

शादी का झांसा देकर बहला और फुुसलाकर ले गये थे साथ

मुंगेली/पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह द्वारा महिलाओं से संबंधित अपराधों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था | अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय के मार्गदर्शन सभी थाना चौकी प्रभारियों द्वारा लगातार कार्यवाहियां की जा रही है |

“हमर बेटी हमर मान”सभी थाना चौकियों में जागरूकता भी किया जा रहा निर्देश के परिपालन में परिजनों द्वारा नाबालिग पुत्री स्कूल जाने के लिये स्कूल ड्रेस में निकली थी,शाम तक घर नहीं आने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमाक 231/22 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

Also Read

गृहमंत्री का बड़ा बयान : साधुओं की पिटाई मामले में दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

विवेचना के दौरान पता चला कि थाना तखतपुर क्षेत्र से अपहृता की दो नाबालिग सहेली भीं अपने घरों से गायब है। प्रकरण में विवचेना के दौरान मुखबिरों की सूचना एवं साईबर सेल के विश्लेषण से तीनों नाबालिग लड़कियां दमन द्वीप के कचीगाम में होने की सूचना पर थाना जरहागांव एवं थाना तखतपुर की संयुक्त टीम गठित कर आरोपी हरि ओम पटेल एवं संजय धुरी के कब्जे से तीनों नाबालिग अपहृताओ को बरामद कर आरोपियों को अभिरक्षा में थाना लाया गया।

लड़कियो का महिला अधिकारी से कथन कराया गया, जिनके द्वारा शादी का झांसा देकर बहला-फुुसला कर अपने साथ ले जाना बताया गया। जिसके पश्चात् प्रकरण में धारा 366, 376 (2-ढ) भादवि तथा 4,6 पाक्सो एक्ट जोड़ी जाकर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना जरहागांव,थाना तखतपुर एवं साईबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इसी प्रकार थाना सरगांव में प्रार्थी द्वारा उसकी नाबालिग लड़की को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसला कर ले जाने की शंका की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 212/22 धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया एवं पता तलाश शुरू किया गया।

प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना पर नाबालिग अपहृता एवं संदेही आरोपी रवि साहू रायपुर के उरला क्षेत्र में होने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर जाकर दबिश देकर नाबालिग अपहृता को आरोपी रवि साहू के कब्जे से बरामद किया गया। नाबालिग अपहृता का महिला अधिकारी से कथना कराया जाकर प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी गई, एवं आरोपी रवि साहू का न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफतारी में उप निरीक्षक राजकुमार साहू, प्रधान आरक्षक अशोक कौशिक,बालीराम ध्रुव, सिद्धेश्वर बंजारे,आरक्षक अमित बारले,रामभरोस ध्रुव,राकेश गर्ग, एवं महिला आरक्षक बिरिज ध्रुव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इसी प्रकार थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में प्रार्थी द्वारा गुम नाबालिग पुत्री की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था,जिसमें थाना MUNGELI मुंगेली द्वारा नाबालिग लड़की को नूतन चौक बिलासपुर से दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button