नहर किनारे से हो रही रेत उत्खनन, पढ़िए पूरी खबर
बलौदाबाजार। नहर शाखा बलौदा बाजार भरसेली से लेकर डमरु तक भारी वाहन हाईवे ट्रैक्टर के मध्य से गिट्टी रेती मुरूम आदि सामानों की सप्लाई की जा रही है, जिससे क्षतिग्रस्त हो गया है, बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। यातायात पुलिस की चालनी कार्रवाई के भय से चोरी-छीपे भाटापारा मुख्य मार्ग से बरेली होते हुए भरसेली शुक्लाभाटा लटुवा मोहतारा रसेड़ा रसेडी होते हुए डमरु तक नहर के पाई में यह सभी भारी वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं।
जल संसाधन विभाग इस पर आंख मूंद कर बैठे हैं एवं यातायात विभाग द्वारा भी इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, इससे इनके हौसले बुलंद हैं इनकी मनमानी इस हद तक बढ़ गई है कि इनके द्वारा शुक्लाभाटा जंगल के पास नहर को पाटकर रोड बना दिया गया है। जिस पर भारी वाहनों को दौड़ाया जा रहा है। इसके बावजूद संबंधित विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं कर विभागीय की उदासीनता को दर्शाता है। आसपास के ग्रामीणों में इस अववस्था को लेकर आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने कहा है कि यदि इस मामले में शीघ्र ही कोई कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेश के जल संसाधन मंत्री से उनके रायपुर स्थित निवास पहुंचकर लिखित शिकायत की जावेगी।