मुंगेली पुलिस यूनीसेफ संचार सुरक्षात्मक प्रचार प्रसार से आमजनों ग्रामीणों को कर रही जागरूक

       मुंगेली/पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय के मार्गदर्शन जिले में बालिकाओं युवतियों के सर्वांगीण विकास एव सुरक्षा मद्देनजर जिला स्तर पर *"हमर बेटी हमर मान"* उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु महिला विरूद्ध अपराध हेतु निर्देशों के परिपालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय के मार्गदर्शन टीम गठित कर जिले के विभिन्न क्षेत्र में जाकर प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार हुए हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम को क्रियान्वित किया जा रहा है।
           तब संबंध में जागरूकता अभियान द्वारा जिला अंतर्गत प्रत्येक स्कूल कॉलेज एवं जहां बालिकाओं युवतियों की उपस्थिति प्रमुखता से होती है उन जगहों पर जाकर उन्हें गुड टच बैड टच,साइबर अपराध,सोशल मीडिया,का सुरक्षित उपयोग,आत्मरक्षा,कानूनी अधिकार आदि के बारे में विशेषज्ञ प्रशिक्षित महिला पुलिस अधिकारियों के माध्यम जागरूकता अभियान द्वारा जागरूक कर समय-समय पर शिक्षकों,बालकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
                     अभिव्यक्ति ऐप का व्यापक प्रचार-प्रसार महिलाओं एवं बालिकाओं को दो प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं इस ऐप में अंतर्निहित प्रणाली संकट में फंसी महिलाओं बालिकाओं को तत्काल पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए है दूसरा कंप्लेंट सिस्टम इस प्रणाली के माध्यम से पीड़ित महिला बालिका सीधे टाइप कर अथवा कागज पर लिखे अपने आवेदन को अपलोड कर घर बैठे शिकायत कर सकती हैं इस ऐप को महिलाओं एवं बालिकाओं से डाउनलोड करा कर विपरीत परिस्थितियों में इसका उपयोग किस प्रकार किया जाए के संबंध में जानकारी दिया जा रहा है

बच्चों के लिए टोल फ्री नंबर सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस विभाग द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से टोल फ्री नंबर 1801 236 010 लांच किया गया है इस नंबर के माध्यम से कोई भी पीड़ित बालिका स्वयं अथवा बालिका की ओर से किसी भी व्यक्ति के द्वारा उनके साथ हो रहे शोषण अत्याचार दुर्व्यवहार परेशानी या अपराध की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है इसके अलावा इस ऐप आनलाइन नंबर पर बच्चों उनके माता-पिता के लिए मनो चिकित्सक से परामर्श की सुविधा एवं बाल अपराध से संबंधित प्रकरणों का विवेचना कर रहे विवेचकों को विशेषज्ञ द्वारा परामर्श देने का भी प्रावधान है अतः टोल फ्री नंबर का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है
महिला पेट्रोलिंग सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने हेतु स्कूल कॉलेज एवं ऐसे स्थान जहां बालिकाओं एवं युवतियों की उपस्थिति प्रमुखता से होती है उन जगहों को चिन्हाकित एवं संवेदनशील स्थानों पर महिला पुलिस पेट्रोलिंग टीम द्वारा लगातार गश्त कराया जाता है।
बताते चलें जिला पुलिस द्वाराअंतर विभागीय समन्वय स्थापित कर महिलाओं एवं बालिकाओं के विकास एवं सुरक्षा की दिशा में कार्य कर रहे विभिन्न विभाग जैसे महिला एवं बाल विकास विभाग,शिक्षा विभाग,समाज कल्याण विभाग,श्रम विभाग,एनजीओ आदि के साथ समन्वय स्थापित करते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा प्रचार प्रसार जन जागरूकता एवं योजनाओं के क्रियान्वयन का कार्य किया जा रहा है प्रत्येक ग्राम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता,मितानिन,स्कूलों महिला शिक्षाकर्मी ग्राम स्तर की महिला कर्मचारियों की ब्लॉक स्तर पर बैठक लेकर महिला बालिका की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सहयोग लिया जा रहा है
प्रत्येक स्कूलों में सूचना पटल पर संबंधित थाना चौकियों के प्रभारियों पुलिस अधिकारी का मोबाइल नंबर आपातकालीन नंबर हेल्पलाइन नंबर आदि का ब्यौरा आवश्यक रूप से प्रदर्शित कराया जा रहा है उपरोक्त निर्देशों का जिले में कड़ाई से पालन करने हेतु जिला मुख्यालय निर्देशित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button