मर्सिडीज से टकराया ट्रैक्टर मशहूर उद्योगपति साइरस मिस्त्री की मौत
मर्सिडीज बेंज कार सुरक्षा की लिहाज से काफी अच्छी मानी जाती है। लेकिन इसी महीने के पहले हफ्ते में मुंबई से सटे पालघर के पास मर्सिडीज बेंज कार का एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें मशहूर उद्योगपति साइरस मिस्त्री की मौत हो गई थी। इसके बाद कई सवाल खड़े हुए तो कंपनी ने डाटा एनालिसिस की बात कही थी। अब एक और मर्सिडीज का एक्सीडेंट हुआ है और तस्वीरें चौंकाने वाली हैं।
आंध्र प्रदेश में तिरुपति के पास चंद्रगिरी बाईपास रोड पर मर्सिडीज बेंज कार और टैक्टर की टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रैक्टर दो हिस्सों में टूटकर कबाड़ बन गया। हादसे में मर्सिडीज भी क्षतिग्रस्त हुई है।
मर्सिडीज में सवार लोगों को हल्की चोट आई है जबकि ट्रैक्टर चालक घायल हो गया है। गनिमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।