शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के लिए खुशखबरी:18000 पदों पर होगी भर्ती, देखें पूरी डिटेल

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि प्रदेश के विद्यालयों में जल्द ही 18 हज़ार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि इनमें से 11 हज़ार नियमित शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, वहीं सात हज़ार शिक्षकों की भर्ती हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत की जाएगी।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। गौरतलब है कि विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को लेकर भारतीय जनता पार्टी-जननायक जनता पार्टी (भाजपा-जेजेपी) सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है।

खट्टर ने कहा कि हरियाणा सरकार राज्य में गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अभी तक दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पांच लाख टैबलेट वितरित किए गए हैं, जबकि 2.5 लाख और टैबलेट जल्द ही प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाएं, अन्य बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के लिए लगातार मेहनत कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button