झील से निकलकर दुकान के सामने दिखा मगरमच्छ रेस्क्यू टीम ने भारी मशक्कत के बाद मगरमच्छ में पाई काबू
शिवपुरी
जिले में लगातार मगरमच्छ निकालने की घटना सामने आ रही है। शहर कि वार्ड क्रमांक 7 के गायत्री कॉलोनी बस स्टैंड रोड पर करीब 6 बजे एक दुकान के सामने मगरमच्छ बैठा हुआ नजर आया। जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दिया गया। वहीं लोगों ने मगरमच्छ के ऊपर कपड़ा व पॉलीथिन आंख को ढक दिया गया ताकि हमला ना कर सके और एक स्थान पर बैठा रहे। इसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम के इंतजार करते रहे।
करीब तीन घंटे के इंतजार के बाद रेस्क्यू टीम पहुंचकर मगरमच्छ का रेस्क्यू कर सुरक्षित चांद पाठा झील में छोड़ दिया गया।
बारिश के बाद निकल आते मगरमच्छ
बता दें कि जिले में अधिकतर रात के वक्त बारिश होने के बाद मगरमच्छ निकलने की घटनाएं सामान्य हो चुकी है। इससे पहले भी शहर के भिन्न भिन्न क्षेत्रों से ऐसा घटना सामने आ चुकी है। वन विभाग के रेस्क्यम टीम कई बार लेट आने के चलते मगरमच्छ को पकड़ने के लिए युवाओं ने अपनी जान जोखिम में डाल कर मगरमच्छ को पकडने की कोशिश करते है