महिला मंडल ने बच्चों को जूते मोजे,बेल्ट,स्कूल बैग का सौजन्य भेंट दिए

       कोरबा /जिले में सामुदायिक सहभागिता से शाला विकास कार्यक्रम  प्रख्यात उत्कृष्ट मिडील स्कूल बिंझरा मे श्रेया महिला मंडल गेवराक्षेत्र के तत्वावधान विद्यालय समस्त विद्यार्थियों को जूते मोजे,बेल्ट,स्कूल बैग सौजन्य भेंट इस कार्यक्रम मे स्कूल समिति से जुडी रश्मि टेलर्स भुवनेश्वरी पटेल ने विद्यार्थियों को टाई भेंट की।
    कार्यक्रम प्रारंभ मे स्वागत भाषण  राज्यपाल उत्कृष्ट शिक्षक शेवा पुरस्कार से पुरस्कृत प्रधान पाठक सर्वेश सोनी विद्यालय के प्रारंभ से अब तक सामुदायिक सहभागिता से किये गये शैक्षिक अधोसंरचनात्मक विकास कार्यक्रम मे श्रेया महिला मंडल एस ई सी एल गेवराक्षेत्र शैक्षणिक विकास में अभूतपूर्व उल्लेखनीय सहयोग के पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुये स्कूल के सौंदर्यीकरण साज सज्जा सर्वांगीण हित संवर्धन मे किये गये व किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए बताया कि एसईसीएल के सौजन्य से परिसर विद्युतीकरण,छायादार शेड निर्माण  किया गया साथ ही विधायक व ग्राम पंचायत ढुरेना की अनुशंसा व शाला प्रबंध समिति तथा प्रधानपाठक की मांग पर खनिज न्यास निधी से शाला भवन का जीर्णोद्धार कर टाईल्स व अन्य मरम्मत हेतु तकनीकी प्रतिवेदन संप्रेषित किया।
      कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रेया महिला मंडल की अध्यक्ष संगीता मोहंती शाला प्रबंधन प्रधानपाठक सर्वेश सोनी के कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुये बच्चो को पढ़ाई के साथ इम्युनिटी बढाने खेलकूद पर भी विशेष ध्यान केंद्रित करने की अपील कुमारीअंजली,समीक्षा,आस्था,बेलमति एवं साथियो ने छत्तीसगढ राजगीत का सस्वर गायन कर समुह नृत्य *"हमर कोरबा रे की प्रस्तुति"* कर सबका मन मोह  लिया तत्पश्चात मोहंती मेम के साथ श्रेया महिला मंडल की सदस्यगणो परिदा मेम ,सीमा प्रसाद आदि के साथ बच्चो को जूते मोजे,बैग,बेल्ट, टाई व मिठाई बिस्कुट फल आदि प्रदान किया गया।

          इनकी रही उपस्थिति शिक्षक फत्तेसिह नेटी,अनिल कौशिक,अनुपमा कौशिक,संध्यारानी ठाकुर जनपद सदस्य शैलबाई कंवर पालक सदस्य छतबाई,गायत्री,हेमपुष्पा,मंजू तिवारी,बिन्दू,दुर्गामति,उर्मिला,संगीता,रजनी, कौशिल्या,आनंदकुंवर आदि ने सहभागिता निभाई प्रधानपाठक सर्वेश सोनी संग स्टाफ स्मृति चिन्ह स्वरुप कदलीगुच्छ भेंट किया श्रेया महिला मंडल अध्यक्ष संगीता मोहंती अनमोल उपहार मान शाला परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संचालन संध्यारानी ठाकुर आभार प्रदर्शन धजाराम चौहान पूर्व जनपद सदस्य भैयाराम कंवर,चैनराम यादव ,गीता पटेल साथ एसईसीएल स्टाफ सदस्यो का योगदान सराहनीय रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button